नई दिल्ली। Triumph Motorcycles ने अपनी 2021 Triumph Bonneville Street Twin को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है। इसका नया मॉडल पहले के मुकाबले 50,000 रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के स्टाइलिंग में कुछ हल्के बदलाव किए हैं। इसमें नए साइड पैनल्स, अपडेटेड डिकेल्स, फॉइल टैंक बैज, ब्रश्ड एल्युमिनियम हेडलाइट ब्रेकेट, नए कास्ट व्हील्स के साथ मशीन्ड स्पोक डिटेलिंग और रीडिजाइन्ड फ्लैट सीट दिए गए हैं।
2021 Triumph Street Twin में स्टाइलिंग के अलावा और भी कई हल्के अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। यह बाइक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट हो गई है। यानी ग्राहकों को इसमें पहले के मुकाबले और भी ज्यादा माइलेज मिलेगा।
2021 Triumph Bonneville Street Twin के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। पावर के लिए 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
2021 Triumph Bonneville Street Twin के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी चौड़ाई 780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1110 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1450 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 216 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
2021 Street Twin के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट में 17-इंच और रियर में 18 इंच के पहिए दिए गए हैं। नई Street Twin में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED रियर लाइट, ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।