सर्राफा स्वर्णकार व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

0
547

कोटा। सर्राफा, स्वर्णकार व्यापारियों, कारीगरों के बीच दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को जेके पेवेलियन में आगाज़ हुआ। यह जानकारी देते हुए संयोजक आत्मदीप आर्य’सोनू’ ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने दीप प्रजवलित करने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इसके बाद मैच शुरू हुए जिसमें 8 टीमों ने पूरे उत्साह से 4 मैच खेले। पहला मैच RV ज्वेलर्स ओर कृष्णा ज्वेलर्स के बीच खेला गया जिसमें RV ज्वेलर्स विजय रही। दूसरा मैच मेवाड़ा ज्वेलर्स और गुरुकृपा के बीच खेला गया जिसमें मेवाड़ा ज्वेलर्स की टीम विजय रही । तीसरा मैच थोक सर्राफा ओर प्रीति गोल्ड के बीच हुआ जिसमें प्रीति गोल्ड की टीम विजय रही । चौथा मैच बल्लभम ज्वेलर्स ओर वैष्णवी चैने के बीच खेला गया जिसमें वैष्णवी चैन की टीम विजय रही। विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल ओर फाइनल मैच 27 मार्च को होंगे।

इस अवसर पर थोक सर्राफा व्यवसाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव निर्मल जैन, स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी भुवनेश सोनी, राजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे।