23, 24 को कोटा बन्द की फेक न्यूज़ है, इस पर ध्यान न दें-कोटा व्यापार महासंघ

0
555

कोटा। क़ोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर 22 एवं 23 मार्च के कोटा बन्द की फेक न्यूज़ चल रही है, जिस का हम लगातार खंडन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कि 23 और 24 मार्च को कोटा बंद रहेगा तथा 25 मार्च से 31 मार्च तक 12:00 से शाम 6:00 बजे तक बाजार खुलेंगे।

जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि यह फेक न्यूज़ है और पिछले साल की पोस्ट को लोग चला रहे हैं। अभी बंद करने या लोग डाउन का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि गुमराह ना हो किसी भी संशय और संदेह की स्थिति में कोटा व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। कोटा पूर्णतया खुला रहेगा कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें।