कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मंगलवार से 18 मार्च तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2021 का मार्च सेशन काेटा सहित देश-विदेश के 334 शहरों में हाेगा। सेंटर के एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद काेविड गाइडलाइन के अनुसार सेनटाइजेशन सहित अन्य प्राेसेस के बाद स्टूडेंट्स काे लैब में एंट्री मिलेगी। एनटीए की ओर से यह परीक्षा छह शिफ्टों में हाेगी। प्रत्येक दिन सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी। फरवरी के मुकाबले इस सेशन में परीक्षार्थियाें की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
सुबह की पारी में 7 से 8:30 बजे और दूसरी पारी में दाेपहर 1 से 2:30 बजे तक स्टूडेंट्स की एंट्री रहेगी। इस अवधि के बाद स्टूडेंट्स काे सेंटर पर किसी भी स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। सेंटर पर स्टूडेंट्स की सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। काेटा में पांच सेंटर बनाए हैं। एनटीए के सिटी काेऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीपसिंह गाैड़ ने बताया कि सभी सेंटर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
स्टूडेंट्स काे एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशाें की पूरी तरह से पालना करनी हाेगी। स्टूडेंट्स काे निर्धारित डाॅक्यमेंट्स, फाेटाे, आईडी के साथ पानी और सेनेटाइजर की बाेतल साथ में लानी हाेगी। बगैर मास्क के सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। स्टूडेंट्स काे सेंटर पर थ्री लेयर मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा। अभिभावक सेंटर से 100 मीटर दूर बच्चों को छाेड़कर जाएंगे। काेविड पाॅजिटिव काे सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।
हर स्टूडेंट का अलग रिपाेर्टिंग टाइम
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि फरवरी परीक्षा के दौरान देखने में आया है कि न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों के उत्तरों को राउंड ऑफ कर इंटीजर में देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, कई स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रक्शंस को ध्यानपूर्वक नहीं पढ़कर इन प्रश्नों के उत्तर डेसिमल में दे दिए। इसलिए इंस्ट्रक्शन ध्यान से पढ़ें।
इन बाताें का ध्यान रखें-
- प्रवेश पत्र में प्रत्येक स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया है।
- परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
- प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और फोटो लगाकर ले जाना होगा। स्टूडेंट्स को सेंटर में परीक्षक के सामने ही हस्ताक्षर करने होंगे। परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र व सेल्फ डिक्लेरेशन फाॅर्म को नियत स्थान पर छोड़ना होगा।
- आधार या कोई आइडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन, प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल लानी हाेगी।