Moto G30 और G10 Power भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत एवं स्पेसिफिकेशन्स

0
501

नई दिल्ली। मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च कर दिए। मोटो जी30 एक मिड-बजट फोन है और इसमें मैक्स विज़न डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। आइये आपको बताते हैं मोटो के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto G30: कीमत और उपलब्धता: मोटो के इस फोन की 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। फोन को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री 17 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मोटो का यह फोन डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर में आता है।

Motorola Moto G30: स्पेसिफिकेशन्स: मोटो जी30 में 6.5 इंच मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है जबकि ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी30 के कैमरे की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी हैं। रियर कैमरा नाइट विज़न, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, कटआउट, सिनेमैटोग्राफ, पैनोरमा, लाइव फिल्टर जैसे मोड दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

बात करें बैटरी की तो मोटो जी30 में 5000mAh बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह दो दिन तक चल जाएगी। फोन के साथ बॉक्स में 20 वाट चार्जर मिलता है। मोटो का यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है यानी यह पानी में खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, हाइब्रिड ड्यूल सिम, टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट रीडर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप भी है।