कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म 2 की ट्रेनें ब्लॉक के चलते अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म पर संचालित

0
5

कोटा। विश्वस्तरीय तर्ज पर कोटा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुनर्विकास कार्य के लिए कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर ब्लॉक लिया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कियह ब्लॉक 15 अप्रैल सुबह 08.00 बजे से 29 अप्रैल, 2025 को रात 24.00 बजे तक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 से संचालित की जाने वाली यात्री गाड़ियों का संचालन अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म से किया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान विभिन्न विभागों के अतिरिक्त स्टाफ शिफ्ट के अनुसार चौबीस घंटे यात्री सुविधा प्रबंधन के लिए लगाए गए है।

ब्लॉक अवधि के दौरान शिफ्ट ट्रेनों का विवरण-

  1. गाड़ी संख्या 19103 रतलाम-कोटा प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 पर आएगी एवं प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 के नई दिल्ली एंड से गाड़ी संख्या 19109 कोटा-मथुरा के रूप में संचालित होगी।
  2. गाड़ी संख्या 22654 हजरत निजामुद्दीन-तिरूवंतपुरम सुपरफास्ट सोमवार एवं गाड़ी संख्या 22656 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम शुक्रवार को प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म संख्या से जाएगी।
  3. ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा होकर जाने वाली अप दिशा कोटा-नागदा की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म 1 व प्लेटफ़ॉर्म 3 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म संख्या से जाएगी।
  4. कोटा टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 19814 सिरसा-कोटा, गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णों देवी-कोटा, गाड़ी संख्या 19808 सिरसा-कोटा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल, ये सभी गाड़ियाँ कोटा के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी।
  5. गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़, गाड़ी संख्या भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा, गाड़ी संख्या 19815 मंदसोर-कोटा, गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा, गाड़ी संख्या 19821 असारवा-कोटा, गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एवं सवारी गाड़ियाँ प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 अथवा अन्य उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी।
  6. गाड़ी संख्या 61614 कोटा-घाटोली एवं गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू प्लेटफ़ॉर्म संख्या 1 की बजाय प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 ए पर आएगी।