SBI ने दिया FD कराने वालों को झटका, कल से लागू होंगी नई ब्याज दरें

0
7

2 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर घटाकर 6.70% कर दी

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ₹3 करोड़ से कम की खुदरा टर्म डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 1 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की कटौती की है। हालांकि, कुछ अन्य अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अप्रैल की मौद्रिक नीति में रीपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद लिया है। ब्याज दरों में इस बदलाव के साथ-साथ बैंक ने अपनी लोकप्रिय ‘अमृत कालश’ एफडी स्कीम को भी बंद कर दिया है।

हालांकि, एसबीआई की दूसरी विशेष एफडी योजना ‘अमृत वृष्टि’ (Amrit Vrishti) अभी जारी है और इस योजना के तहत निवेशकों को 7.05% का ब्याज मिलेगा। यह फैसला उन ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है जो आने वाले समय में लॉन्ग टर्म की एफडी या विशेष योजनाओं में निवेश की योजना बना रहे हैं।

सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए हुआ बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में आंशिक बदलाव किया है। ये नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी और केवल कुछ चयनित अवधियों पर प्रभावी होंगी।

सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बदलाव
SBI ने 1 साल से कम लेकिन 2 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर घटाकर 6.70% कर दी है, जो पहले 6.80% थी। इसी तरह, 2 साल से कम लेकिन 3 साल तक की एफडी पर अब 6.90% ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह दर 7% थी। 3 साल से ऊपर या 7 दिन से कम की अवधि पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सीनियर सिटीजन के लिए नई दरें
वरिष्ठ नागरिकों को अब 1 से 2 साल की एफडी पर 7.20% और 2 से 3 साल की एफडी पर 7.40% ब्याज मिलेगा, जो पहले क्रमशः 7.30% और 7.50% था। अन्य अवधियों पर दरें यथावत रहेंगी और अधिकतम ब्याज 7.50% तक मिलेगा, वह भी केवल ‘SBI We-Care’ स्कीम के तहत।

अमृत वृष्टि: 444 दिनों की विशेष एफडी योजना
SBI ने एक नई खास एफडी योजना ‘अमृत वृष्टि’ पेश की है, जिसकी अवधि 444 दिन रखी गई है। इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से ऊपर) को 7.65% ब्याज मिलेगा।

नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट्स पर आकर्षक ब्याज
₹1.01 करोड़ से ₹3 करोड़ तक की नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट्स पर SBI सामान्य कार्ड रेट से अधिक ब्याज दे रहा है।

  • साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.10%, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.60% मिलेगा।
  • साल की एफडी पर सामान्य दर 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% तय की गई है।

SBI ग्रीन रुपी डिपॉजिट योजना
बैंक ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ग्रीन टर्म डिपॉजिट की शुरुआत की है। यह योजना 1111, 1777 और 2222 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है और इसमें मिलने वाला ब्याज कार्ड रेट से 10 बेसिस प्वाइंट कम होगा।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त ब्याज दरें और योजनाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा जारी ताजा जानकारी पर आधारित हैं। ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव संभव है। निवेश से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से पुष्टि अवश्य करें।