एवीवीएनएल वृत्त की समीक्षा बैठक में अकर्मण्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
बांसवाड़ा/कोटा। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने एवीवीएनएल वृत्त बांसवाडा एवं डुंगरपुर की संयुक्त समीक्षा बैठक मंगलवार को जनजाति भवन में आयोजित हुई। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने जिलों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के क्रम में समस्त लंबित 220 केवी एवं 33/11 केवी जीएसएस का कार्य योजनाबद्ध तरीके से निश्चित समयावधि मे करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त दोनों जिलो के आरडीएसएस के कार्यों को गति प्रदान कर पूर्ण करने एवं इसके लिए ठेकेदारों के लेबर टीम को दुगुना करने के आदेश दिए। उन्होंने काम में ढिलाई बरतने वाले संवेदकों को बदलने की बात कही। वहीं संबंधित अधिकारियों के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक होने पर उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
लंबित कृषि कनेक्शनों को जारी करने के लिए माह जुलाई 2025 तक की समय सीमा निर्धारित की एवं वर्तमान में खेतों में फंसल नहीं होने की वजह से कार्य को गति प्रदान करने के भी निर्देश दिए। जिलों के समस्त अधिकारियों को उपभोक्ताओं के फोन उठाने एवं उचित जवाब देने हेतु एवं मुख्यालय पर उपलब्ध रहने हेतु पाबन्ध किया। जिसकी मोनिटरिंग उर्जा विभाग द्वारा कि जाएगी एवं शिकायत मिलने पर कार्यवाही कि जाएगी।
इस अवसर पर गढी विधायक ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने का मुद्दा उठाया। जिस पर उर्जा मंत्री द्वारा अधिकारियों को समस्या का निवारण हेतु पाबन्द किया। जिला प्रमुख द्वारा गांगडतलाई क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति में व्यवधान का मुद्दा उठाया। जिस पर अधिकारियों द्वारा सुचित किया गया कि 132 केवी जीएसएस चौरडी पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जिससे कि समस्या का शिघ्र समाधान हो जाएगा।
इसके साथ ही बांसवाडा 220 केवी जीएसएस कि क्षमता 200 एमवीए से बढ़ा कर 250 एमवीए की जा रही है। संबंधित अधिकारीयो द्वारा सुचित किया गया कि डुंगरपुर जिले के दोनो 220 केवी जीएसएस के कार्यादेश जारी कर दिये है एवं शिघ्र कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उर्जा मंत्री द्वारा फोरेस्ट से निकलने वाली लाईन की स्वीकृति हेतु ऑनलाईन आवेदन नही करने पर नाराजगी जाहिर की गई। अन्य रूट द्वारा लाईन खींचकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही, ऊर्जा मंत्री द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्पॉट बिलिंग का कार्य लागू कर दिया गया। जिससे सही उपभोग का बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचना सुनिश्चित होगा। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए समस्त 33/11 केवी जीएसएस का निरीक्षण कर फॉल्ट एवं ट्रीपिंग को कम करने के निर्देश प्रदान किए। बांसवाडा जिलाध्यक्ष पुंजी लाल गायरी द्वारा बताया गया कि सज्जनगढ क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति एवं कार्य प्रणाली को लेकर जनता में आक्रोश है। जिसको लेकर उर्जा मंत्री ने अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में गढी विधायक कैलाश मीणा, भाजपा बांसवाडा जिलाध्यक्ष पुंजी लाल जी गायरी एवं डुंगरपुर जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, बांसवाडा जिला प्रमुख रेशम मालवीया, भाजपा नेता बंशी लाल, समाज सेवी हंसमुख एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी निर्देशक मुकेश बाल्दी, संभागीय मुख्य अभियंता आई. आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता बांसवाडा भगवान दास, अधीक्षण अभियंता डुंगरपुर पी. एम. जिन्गर, अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन चौधरी, दोनो जिलो के समस्त अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
मां त्रिपुर सुंदरी के सपरिवार दर्शन किए
ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने मगंलवार को बांसवाड़ा दौरे के दौरान मां त्रिपुर सुंदरी के सपरिवार दर्शन किए। उन्होंने माता से आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।