क्या बदल जाएंगे गोल्ड लोन के नियम, RBI लागू करेगा पारदर्शिता

0
9

नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कहा है कि वह सोने के गहनों के बदले मिलने वाले लोन के नियमों को दोबारा देखेगा और नए नियम बनाएगा। अभी बैंकों और दूसरी कंपनियों के लिए सोने पर लोन देने के अलग-अलग नियम हैं। कोई नियम सख्त है, तो कोई थोड़ा आसान। RBI चाहता है कि अब सभी के लिए एक जैसे नियम बनाए जाएं, जिससे लोगों को समझने में आसानी हो और सभी कंपनियां नियमों का ठीक से पालन करें।

क्यों जरूरी है नए नियम बनाना?
लोग दो तरह से सोने पर लोन लेते हैं – कुछ लोग अपने खर्च पूरे करने के लिए, और कुछ लोग काम-धंधा शुरू करने या बढ़ाने के लिए। RBI ने देखा कि कुछ जगहों पर लोन देने में गड़बड़ हो रही है, या फिर नियम सही से नहीं माने जा रहे हैं। इसलिए RBI अब नए और साफ-साफ नियम बनाना चाहता है, जिससे लोगों को नुकसान न हो और कंपनियां भी ठीक तरीके से लोन दें।

लोगों से मांगे सुझाव
RBI एक ड्राफ्ट यानी मसौदा बनाएगा जिसमें बताया जाएगा कि सोने पर लोन देने के क्या-क्या नियम होने चाहिए। ये ड्राफ्ट सबके लिए जारी किया जाएगा और लोग इस पर अपने सुझाव दे सकेंगे। RBI का कहना है कि नए नियम लाकर वह लोन की प्रक्रिया को और सुरक्षित और आसान बनाना चाहता है।