स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ 22 मार्च को लॉन्च होगी Vivo X60 सीरीज

0
441

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपनी X60 सीरीज को 22 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन-X60 और X60 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आएंगे। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करने वाली बैटरी और AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं।

120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट
दोनों स्मार्टफोन्स में 1080×2376 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट के साथ आएगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इन फोन में पतले बेजल और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन से लैस हैं।

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फटॉग्रफी के लिए वीवो X60 में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है। वीवो X60 प्रो में भी यही कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इसमें एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए वीवो X60 सीरीज में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

12जीबी तक की रैम से लैस होंगे फोन
X60 सीरीज के स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर के तौर पर इनमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। ओएस की बात करें तो ये फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS 1.0 पर काम करते हैं। बैटरी की बात करें तो X60 में 4300mAh और X60 प्रो में 4200mAh की बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।