सेंसेक्स 1578 अंक बढ़कर 76735 पर, निफ्टी 23300 के पार बंद
नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय बाजार के बेंचमार्क सूचकांक तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले तो निवेशकों की चांदी हो गई। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर शुल्क में कुछ ढील देने और वाहनों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन का संकेत दिए जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी दिखी।
इसका फायदा भारत के सेंसेक्स और निफ्टी को भी मिला। आंकड़ों के अनुसार घरेलू बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान आई तेजी में निवेशकों को करीब 18.42 लाख करोड़ रुपये का मोटा फायदा हुआ है।
ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले से मंगलवार को स्टॉक मार्केट गदगद नजर आया। बाजार के बंद होने के समय पर सेंसेक्स 1577.63 अंक या फिर 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 2.19 प्रतिशत या फिर 500 अंक की बढ़त के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,368.35 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 76,907.63 अंक रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आ 1600 अंक से ज्यादा उछलकर 76,852.06 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 76,907.63 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1577.63 अंक या 2.10% की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बंपर तेजी के साथ 23,368.35 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 23,368 अंक तक चला गया था। अंत में यह 500 अंक या 2.19% चढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ।
30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर बाकि 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, के शेयरों में देखने को मिली। मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर इंडसइंड बैंक 6.70 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 4.61 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। बैंकिंग शेयरों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों की बात करें तो एक वक्त पर यह स्टॉक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया था। टीसीएस, एनटीपीसी, सनफार्मा जैसी कंपनियों ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया है। मार्केट के इस तूफान में 434 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 166 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।
बाजार में आज 15 अप्रैल को तेजी की वजह
- बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह ट्रंप की उस टिप्पणी को माना जा रहा है। इसमें उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर को टैरिफ से अस्थायी छूट देने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि “ऑटोमोबाइल कंपनियों को कनाडा, मैक्सिको और अन्य जगहों से प्रोडक्शन शिफ्ट करने के लिए समय चाहिए।”
- सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर हेवीवेट शेयरों में भी आज मजबूती रही। इनमें HDFC Bank, ICICI Bank, L&T, Reliance Industries, Bharti Airtel, M&M, Axis Bank और Tata Motors जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं, जिन्होंने बाजार को ऊपर खींचा।
- वैश्विक बाजारों में भी ट्रंप की टिप्पणी के बाद पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। भारतीय बाजार एशियाई बाजारों में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि जापान का Nikkei इंडेक्स 1% ऊपर था, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.37% चढ़ा और हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स 0.2% की तेजी में रहा।