Market: सेंसेक्स 1694 अंक उछल कर 76852 पर खुला, निफ्टी 23350 के पार

0
6

नई दिल्ली। Stock Market Opened Today: ट्रंप टैरिफ पर नरम रुख के चलते आज शेयर मार्केट में तेजी का तूफान है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1694 अंक या 2.26 % की बंपर उछाल के साथ 76852 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 539 अंकों की उड़ान भरकर 23368 पर खुलने में कामयाब रहा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1600 अंक से ज्यादा उछलकर 76,852.06 पर ओपन हुआ। जबकि शुक्रवार को यह 75,157 पर बंद हुआ था। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 1515.44 अंक या 2.02% की तेजी के साथ 76,672.70 पर था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बंपर तेजी के साथ 23,368.35 पर ओपन हुआ। सुबह 9:20 यह 539.80 अंक या 2.36% की जोरदार तेजी के साथ 23,368 पर था।

निवेशकों ने 10 सेकंड में कमाएं ₹5 लाख करोड़
बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की वेल्थ में भी जोरदार इजाफा हुआ है। बाजार की खुलते ही निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बाजार खुलते ही 407,99,635 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वश्विक बाजारों का हाल
सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मजबूती के साथ खुलने का अनुमान है क्योंकि, ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी के 23,300 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 382 अंक ऊपर है, जो गैप-अप स्टार्ट की ओर इशारा करता है। अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ से छूट देने का फैसला किया है, जिससे टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। साथ ही, ऑटो सेक्टर को सपोर्ट देने के संकेत ने एशियाई बाजारों में खुशगवार माहौल बनाया।

मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। यह उछाल वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों के दमदार प्रदर्शन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस इशारे के बाद आया, जिसमें उन्होंने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ (आयात शुल्क) में छूट की संभावना जताई। साथ ही, ऑटोमेकर कंपनियों को सहायता देने के उनके बयान ने भी निवेशकों का मूड ऊपर किया।

जापानी शेयर मार्केट का निक्केई 225 1.15% और टॉपिक्स 1.16% चढ़े। ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से सुजुकी मोटर 5.28%, माजदा 5.08%, होंडा 5.05%, और टोयोटा 4.83% उछले। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39% बढ़ा, लेकिन कोसडैक 0.32% लुढ़का। किआ कॉर्प 2.89% और हुंडई मोटर 2.57% चमके। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।