Jee Main: देर रात जारी हुई फाइनल आंसर-की, मिलान करने में जुटे छात्र

0
499

कोटा। एनटीए ने जेईई मेन फरवरी परीक्षा की फाइनल आंसर-की रविवार देर रात जारी कर दी। एनटीए की वेबसाइट पर फाइनल आंसर-की जारी हाेने के बाद स्टूडेंट्स अपने आंसर का मिलान करने में जुटे रहे।

अमूमन एनटीए की ओर से फाइनल आंसर-की जारी हाेने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। लेकिन देर रात तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ। सभी 6 शिफ्टों में कुल 4 प्रश्नों पर बोनस अंक घोषित किए गए हैं।

इन चार प्रश्नों में से दो प्रश्न फिजिक्स और दो मैथमेटिक्स के हैं। केमिस्ट्री विषय में कोई प्रश्न बोनस घोषित नहीं किया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 24 मार्च और 25 मार्च की सुबह की पारी तथा 26 मार्च के शाम की पारी में कोई प्रश्न बोनस घोषित नहीं किया है।