काेटा में भी वृंदावन की तर्ज पर बनेगा इस्काॅन मंदिर, जमीन की शुरू हुई तलाश

0
1210

काेटा। शहर में भी वृंदावन की तर्ज पर 5 बीघा जमीन पर इस्काॅन मंदिर बनेगा। इसके लिए बूंदी राेड पर जमीन देखी जा रही है। इसका पूरा डिजाइन मुंबई से बनकर आएगा। जमीन तय हाेने के बाद ही इसका पूरा प्राेजेक्ट तैयार हाेगा। इस्कॉन कोटा के मैनेजर मायापुरवासी दास ने बताया कि कोटा देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है, क्याेंकि देश का भविष्य अर्थात की युवा विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने यहां आते हैं।

अतः उनके करियर के साथ उनका चरित्र मज़बूत बनना आवश्यक है, ताकि वो अपनी ऊर्जा का उपयोग देश हित में करें। इसी उद्धेश्य से जल्दी ही कोटा में भी इस्कॉन मंदिर का प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जिसमें भगवान के मंदिर के साथ ही मंत्र ध्यान केंद्र, अतिथि घर, सात्विक भोजन के लिए गोविंदा भोजनालय तथा ज़रूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन घर की व्यवस्था होगी। राधाकृष्ण भगवान का गर्भग्रह भी हाेगा। सालभर में इसका काम शुरू हाे जाएगा। यहां पहले फेज में 500 जरूरतमंदों काे प्रतिदिन भाेजन कराने की व्यवस्था रहेगी।

जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभुजी तथा इस्कॉन के न्यूज़ीलैण्डवासी विदेशी भक्त पंचरत्न प्रभु का कार्यक्रम भी आयोजित किया था। आगामी रविवार को फागोत्सव, महीने के अंत में गौर पूर्णिमा, रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर से पहले काेटा में इस्काॅन से जुड़े लाेगाें के कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। रोज सुबह अलग अलग हिस्सों में हरे कृष्णा-हरे रामा प्रभात फेरी निकाली जा रही है। संध्या समय भी इस्कॉन से जुड़े युवा विद्यार्थी कीर्तन करते हुए तथा भगवद् गीता ज्ञान का प्रचार करते हुए नज़र आ जाते हैं।