नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स लेकर आता रहता है, जिससे यजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएं बेहतर हो सके। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने पिछले साल नवंबर में अपने यूजर्स को ऑटोमेटिकली मेसेज डिलीट करने का ऑप्शन दिया था। इस फीचर के जरिए चैट में मौजूद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
WhatsApp अभी 7 दिन डेडलाइन के साथ यह फीचर देता है। जिसको जल्द कम कर 24 घंटे का किया जा सकता है। WhatsApp अब इस सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, इसके सर्विस के आने के बाद 24 घंटे की टाइम लिमिट के बाद ऑटोमेटिकली मेसेज गायब हो जाएंगे।
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप 24 घंटे के बाद गायब होने के लिए संदेशों को सेट करने की क्षमता का परीक्षण कर रहा है। लेकिन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए इसे कब जारी किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी नहीं है।