गुजरात में मूंग तेज, मध्य प्रदेश में नरम तथा राजस्थान में मिलाजुला रुख

0
436

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को गुजरात के राजकोट-वेरावल बाजारों में मूंग की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।जबकि, मध्य-प्रदेश के हरदा बाजार में स्थानीय मिलों की मांग कमजोर होने एवं दैनिक आवक बनी रहने से मूंग की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया। दूसरी ओर, राजस्थान की मंडियों में मूंग की कीमतों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा। खुदरा के साथ ही थोक बाजार में मूंग दाल में ग्राहकी कमजोर बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में मार्च के अंत और अप्रैल के शुरू में नई ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक शुरू होने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में फसल अच्छी होने की उम्मीद है।इसके अलावा, गुजरात में गर्मियों की फसल भी आएगी। निकट भविष्य में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी नई फसल की आवक बनेगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसान के पास अभी भी खरीफ की मूंग का स्टॉक बचा हुआ है।मूंग की आवक और गोदामों में भंडार, मौजूदा जरुरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 मार्च 2021 तक 1.5 लाख टन मूंग के आयात के लिए कोटा आवंटित किया हुआ है।