कोटा। तीन साल से एग्रीकल्चर काॅलेज भवन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स काे अब पढ़ाई के लिए राहत मिलेगी। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से इसके लिए आठ कराेड़ 25 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इसके लिए बिल्डिंग निर्माण के लिए टैंडर सहित अन्य प्राेसेस पूरी हाे चुकी है। शिलान्यास तिथि तय हाेने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू हाेगा। यह निर्माण कार्य आरएसआरडीसी के माध्यम से हाेगा। इसके निर्माण में करीब एक साल लगेगा।
काॅलेज के डीन प्राे. एमसी जैन ने बताया कि विभागीय स्तर पर टेंडर प्राेसेस पूरी हाे चुकी है। साथ ही कार्य आदेश भी जारी कर दिए है। अभी चल रहा है एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर उम्मेदगंज भवन में: 2018 से काॅलेज में एग्रीकल्चर काॅलेज भवन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर उम्मेदगंज में सचालित है। अब यहां नई बिल्डिंग बनने पर यहां शिफ्ट हाे सकेगी।
स्वयं का भवन नहीं हाेने से स्टूडेंट्स काे टीचिंग में काफी परेशानी हाे रही थी। अब इन्हें एक साल में यह भवन मिलेगा। इस भवन का एरिया 39.75 हैक्टेयर हाेगा। बिल्डिंग के अलावा फाॅर्म हाउस, खेल मैदान, हाॅस्टल, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, क्लासरूम, डीन चैंबर, स्टूडेंट्स सेक्शन, मीटिंग रूम, स्टूडेंट्स फैसिलिटी अन्य सुविधाएं हाेंगी।