मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 फरवरी को पेश करेंगे राजस्थान का बजट

0
387

जयपुर। राजस्थान बजट सत्र का कामकाज तय करने के लिए स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक हुई। बीएसी की बैठक में बजट की तारीख और बजट सत्र का कामकाज तय किया। सरकार 24 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। कल से विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू होगी। 11, 12, 13 और 15 फरवरी को अभिभाषण पर बहस चलेगी। 15 फरवरी को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे। 16 से 23 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही की छुट्टी रहेगी। 24 फरवरी को 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करेंगे।

विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति पर मंथन: सीएम निवास पर देर शाम हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति पर मंथन हुआ। सीएम गहलोत ने मंत्रियों को उनके महकमे से जुड़े सवालों और मुद्दों की पूरीर तैयारी करके आने को कहा है। मंत्रियों को उनके विभाग से जुड़े मुद्दों और कामों पर पिछली सरकार की तुलना के साथ आंकड़े और रेफरेंस तैयार रखने को कहा है ताकि विधानसभा में वे घिरें नहीं। सीएम और संसदीय कार्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों को पूरे समय सदन में मौजूद रहने तैयारी के साथ आने को कहा है। विधायकों को बिना अनुमति सदन न छोड़ने को भी कहा है।