दिल्ली बाजार/ मांग बढ़ने से सरसों, मूंगफली, सीपीओ में सुधार

0
497

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, मूंगफली तेल तिलहन और कच्चा पामतेल कीमतों में सुधार दिखा। तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 2.5 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत का सुधार आया जिसकी वजह से सीपीओ तेल कीमत में सुधार देखने को मिली। उन्होंने कहा कि सरसों की अगली फसल आने में 15-20 दिन का समय रह गया है और इस बार बम्पर फसल की उम्मीद की जा रही है। लेकिन बाजार में पुराने सरसों की मांग होने से सरसों दाना और उसकी तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि निर्यात की मांग होने के कारण मूंगफली दाना और उसके तेल कीमतों में भी पर्याप्त सुधार आया। सूत्रों ने कहा कि कच्चे सोयाबीन तेल की देश में आपूर्ति इस बार गुजरात की जगह मध्य प्रदेश से हो रही है और यहां से गुजरात को भी कच्चे सोयाबीन तेल की आपूर्ति की जा रही है। बाजार में बृहस्पतिवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,175 – 6,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,590- 5,655 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,240 – 2,300 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,900 -2,050 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,030 – 2,145 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,100 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,700 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,900 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,800 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,200 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,300 रुपये। पामोलिन कांडला 10,550 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,675- 4,725 रुपये, लूज में 4,525- 4,560 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये प्रति क्विंटल।