घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ, कामर्शियल सिलेंडर सस्ता

0
483

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी (Price Hike) की। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपए का इजाफा हुआ है। अब यहां इसका दाम 719 रुपये हो गया। हालांकि, 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर (Halwai cylinder) के दाम में 6 रुपए की कमी हुई है।

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा
देश में एलपीजी कारोबार करने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर 719 रुपये में मिलेंगे। कोलकाता में इसका दाम 745.50 रुपये जबकि मुंबई में इसकी कीमत 719 रुपये है। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 735 रुपये है।

सस्ता हुआ 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCT Delhi) में 19 किलो वाले हलवाई वाले या कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial Gas cylinder) की कीमत में 6 रुपये की कमी हुई है। अब इसकी कीमत 1,533 रुपए पर आ गई है। कोलकाता में इसका दाम 1,598.50 रुपये है। मुंबई में इसकी कीमत 1,482.50 रुपए है, जबकि चेन्नई में 1,649 रुपये है।

दिसंबर में दो बार बढ़े
सरकारी तेल कंपनियों ने बीते जनवरी में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन उससे एक महीने पहले, दिसंबर में दो बार में दाम 100 रुपये बढ़ गए थे। उस महीने एक तारीख को 50 रुपये जबकि 15 तारीख को 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

वैश्विक बाजार में कच्चा तेल महंगा
वैश्विक बाजार में इस समय कच्चा तेल (Crude Oil) महंगा हो रहा है। इस समय ब्रेट क्रूड का दाम बढ़ कर 56 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है। एलपीजी कच्चा तेल का ही उत्पाद है। इसलिए माना जा रहा है कि यह भी महंगा होगा। हालांकि इस समय कच्चे तेल के बाजार में जो कीमत चल रही है, उसका असर घरेलू बाजार में करीब 15 दिन बाद दिखेगा।