किशोर सागर तालाब की पाल पर कलाकार देंगे लोक नृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुति
कोटा। Rajasthan Day Celebration: जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा उत्तर-दक्षिण नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर आज भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान फेस्टिवल 2025 के तहत आज सायं 7:00 बजे किशोर सागर तालाब की पाल बारादरी पर भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी के मुख्य अतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या होगी। जिसमें राज्य के कई जिलों से आये लोक कलाकारों द्वारा बेहतरीन लोक नृत्य, लोकगीतों और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अनिल सिंघल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर हाड़ौती के पर्यटन को विकसित करने के लिए किये जा रहे प्रयास करने वाली प्रतिभाओं, कोटा महोत्सव को अपार सफलता दिलाने में भागीदारी निभाने वाले सह प्रयोजकों एवं कोटा महोत्सव में आकर्षक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों व संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने सभी व्यापारियों, उद्यमियों, होटल रिसोर्ट व्यवसाइयों एवं आमजन से इस बेहतरीन आयोजन में अपनी भागीदारी निभाकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
राजस्थान फेस्टिवल 2025 के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 51 से अधिक सदस्य कलाकारों के कोटा पहुंचने पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने माहेश्वरी रिसौर्ट पर स्वागत किया ।