भारत में आ रहीं है रॉयल एनफील्ड की ये 4 दमदार बाइक्स

0
648

नई दिल्ली। Royal Enfield भारत में काफी पॉप्युलर ब्रैंड बन चुका है। भारतीय ग्राहकों को कंपनी की बाइक्स का इंतजार रहता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में जो कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी।

नई रॉयल एनफील्ड हंटर
यह कंपनी की क्लसिक 350cc इंजन वाली बाइक होगी। कुछ वक्त पहले लीक डॉक्यूमेंट्स से जानकारी मिली थी कि इस बाइक का नाम Royal Enfield Hunter होगा। यह बाइक कंपनी की नई J प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
यह बाइक भारत में बेहद पॉप्युलर है। यह बाइक इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने वाली है। यह बाइक भी J प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी। इस टेक्नॉलजी से कॉर्निरिंग के वक्त बाइक की स्टेबिलिटी पहले से बेहतर रहेगी।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर
रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 650cc इंजन के साथ आती है। अब कंपनी इस बाइक को 350cc इंजन के साथ आने वाली है। बाइक को इंटरसेप्टर 350 नाम दिया जा सकता है। इस बाइक सिंगल एग्सॉस्ट सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650
यह कंपनी की 650cc रेंज की बाइक होगी। यह बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 के साथ कंपनी का 650cc पोर्टफोलियो जॉइन करेगी। बाइक में कई पावरफुल फीचर्स दिए जाएंगे।