4 कैमरे वाला itel A47 स्मार्टफोन 6000 रुपये से कम में होगा लॉन्च

0
757

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी itel भारत में नया डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम itel A47 होगा, जिसे 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर होगी। Amazon पर फोन से जुड़ा एक पेज लाइव कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो भारतीय बाजार में itel A47 स्मार्टफोन को 6000 रुपये से कम कीमत पर लाया जा सकता है।

अमेजन पर बताया गया है कि फोन में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी स्टोरेज और बढ़िया सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाएंगे। टीजर तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा, जो पतले बेजल्स के साथ आएगा। पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल और एक फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा स्पीकर ग्रिल भी देखने को मिलता है। फोन के निचले हिस्से में microUSB पोर्ट और दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं।

संभावित स्पेसिफिकेशंस: स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो आईटेल ए47 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 2 जीबी की रैम दी जा सकती है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरज और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिल सकता है। 4जी LTE सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) पर काम करेगा।

बता दें कि कंपनी ने इसी महीने itel Vision 1 PRO स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले, 8MP के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, और 4,000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए थे। इस फोन की कीमत 6,599 रुपये रखी गई थी। इससे साफ है कि कंपनी 7000 रुपये से कम कीमत वाले सेग्मेंट में पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर सकती है।