ओप्पो का एक और सस्ता स्मार्टफोन Oppo A94 जल्द होगा लॉन्च

0
548

नई दिल्ली। बीते दिनों Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Oppo Enco X Earbuds लॉन्च करने के बाद पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो जल्द ही भारत में एक बजट सेगमेंट का फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका संभावित नाम Oppo A94 हो सकता है। ओप्पो ए सीरीज के इस फोन को हाल ही में National Broadcasting and Telecommunications Commission (NBTC) के साथ ही China Quality Certification Center (CQC) से सर्टिकिफेशन प्राप्त हुआ है। सर्टिफिकेशन साइट पर इसे OPPO A94 नाम से देखा गया था। साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कुछ डीटेल भी सामने आ गई हैं।

स्पेशिफिकेशन: लीक जानकारी के मुताबिक, Oppo A94 LTE कनेक्टिविटी के साथ ही 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल इस फोन की इतनी स्पेसिफिकेशंस के बारे में ही पता चला है, लेकिन बीते दिनों CPH2205 मॉडल नंबर के साथ ओप्पो के एक और फोन की सर्टिफिकेशन साइट पर झलक दिखी थी, जिसमें 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले, साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, ColorOS 11.1 UI समेत अन्य खूबियां थीं।

ओप्पो के इस अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का था। ओप्पो के इस फोन में 4,310mAh की बैटरी है। ओप्पो के इस नए फोन को Mediatek Helio P95 प्रोसेसर के साथ ही 6 GB RAM ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।