YouTube पर अब लीजिए वीडियो देखने के साथ ही खरीदारी का मजा

0
480

नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसके जरिए यूजर्स वीडियो देखते-देखते ही शॉपिंग कर पाएंगे। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर दी है। YouTube ने जानकारी देते हुए कहा है, “हम यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं।

इस फीचर के तहत यूजर्स YouTube पर वीडियो देखते-देखते ही प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे।” साथ ही कहा है कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और इसका हिस्सा कई कंटेंट क्रिएटर्स हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि ये क्रिएटर्स अपने वीडियो के साथ किसी भी प्रोडक्ट को जोड़ सकते हैं। इन वीडियोज में एक शॉपिंग बैग आइकन दिखाई देगा। यह आइकन वीडियो के नीचे बायीं तरफ होगा। इसके जरिए ही यूजर्स प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे।

जानें कैसे करेगा यह काम: जैसा कि हमने आपको बताया वीडियोज में एक शॉपिंग बैग आइकन दिखाई देगा। यह आइकन वीडियो के नीचे बायीं तरफ होगा। इसके जरिए ही यूजर्स प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे। इस आइकन पर क्लिक करते ही यूजर प्रोडक्ट को एक्सप्लोर कर पाएंगे। इस पज पर हर एक प्रोडक्ट की जानकारी उपलब्ध होगी। YouTube ने कहा है कि यह प्रोजक्ट फिलहाल कुछ क्रिएटर्स के लिए ही रोलआउट किया जाएगा। यह फिलहाल अमेरिका में iOS, एंड्रॉइड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वीडियो शॉपिंग टैब कंपनी का तीसरा फीचर है जिसे पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने एक नया पेज फॉर्मेट पेश किया था जिसमें यूजर्स को अब हैशटैग्स भी दिए जाते हैं। इसके जरिए यूजर्स किसी भी हैशटैग को सर्च कर सकते हैं और इनके जरिए सीधे वीडियो पर जा सकते हैं। इनके जरिए वीडियो को टॉप पर रखा जा सकता है।

इसके अलावा एक नया फीचर भी पेश किया गया था जिसे वॉयस कमांड सपोर्ट के साथ जोड़ा गया था। YouTube के सर्च बॉक्स के बराबर में एक माइक्रोफोन दिया गया है जिसके जरिए आप वॉयस कमांड के जरिए भी वीडियो सर्च कर पाएंगे।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में अक्टूबर 2020 में बताया गया था कि YouTube ने क्रिएटर्स को वीडियो में दिखाए गए प्रोडक्ट्स को टैग और ट्रैक करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डाटा गूगल शॉपिंग टूल और एनालिटिक्स से जुड़ा होगा।

रिपोर्ट अनुसार, यूट्यूब के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि सीमित संख्या में वीडियो चैनलों के साथ फीचर का हो रहा है और दिखाए जाने वाले प्रोडेक्ट्स पर क्रिएटर्स का कंट्रोल होगा. यूट्यब का नई टेस्टिंग उसी आइडिया का विस्तार लगता है. यह भी संभव है कि यूट्यूब आने वाले समय में ज्यादा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर दे.