ITC Fraud: DGGI ने अमेजन को भेजा 175 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस

0
1787

नई दिल्ली। GST इंटेलिजेंस विभाग के महानिदेशक (DGGI) ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया को नोटिस जारी किया है। कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत दावे का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक GST इंटेलिजेंस ब्रांच ने 175 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

नोटिस के मुताबिक DGGI की जांच में अमेजन इंडिया द्वारा की गई गणना में गलतियां पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले GST भुगतान किया, फिर रिफंड का गलत दावा करने लगी। DGGI ने अमेजन इंडिया को भेजे नोटिस में वास्तविक बकाए के विषय में पूछा है।

ओला और उबर के खिलाफ भी टैक्स चोरी को लेकर जांच शुरू
टैक्स चोरी रोकने के लिए DGGI ने हाल के महीने में सख्त कदम उठाए हैं। एक दिन पहले ही DGGI ने उबर और ओला के खिलाफ GST की चोरी को लेकर जांच शुरू की है। इसने करोड़ों रुपए की GST चोरी के मामले में कंपनियों के अधिकारियों को तलब किया है।