बिटकॉइन निवेशकों को बड़ा झटका, दो दिन में 10000 डॉलर का नुकसान

0
1153

नई दिल्ली। बिटकॉइन के निवेशकों के लिए रविवार और सोमवार काला दिन साबित हुए। गत 8 जनवरी 2021 को 42000 डॉलर का स्तर छूने के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी में 21 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली। सोमवार दोपहर तक इस आभासी मुद्रा को करीब 10000 डॉलर का नुकसान हो चुका था। यह टूटकर 32389 डॉलर तक आ गिरा। हालांकि शाम को यह थोड़ा संभला और 35066 के स्तर पर पहुंच गया। मार्च 2020 के बाद से अब तक इस मुद्रा को लगने वाला यह सबसे बड़ा झटका था।

जानकार मान रहे हैं कि यह एक बड़ी करेक्शन की शुरुआत है। 2017 के बाद से इस क्रिप्टोकरेंसी में चार गुना वृद्धि दर्ज हो चुकी है। इस मुद्रा में से निकलने का वक्त आ चुका है। यह कहना है स्कॉट माइनर्ड का जो एक निवेशक समूह के मुख्य निवेशक है। हालांकि दिसंबर में उनका दावा था कि बिटकॉइन 4 लाख डॉलर तक जा सकता है। लेकिन बदले ताजा झटके के बाद उनका विशवास भी डगमगा गया है। दूसरे नबंर पर आने वाली क्रिप्टोकरेंसी ईथर में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

ब्रिटेन के वित्तीय नियामक ने सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि इस खेल में पैसा लगाने वाले अपना पूरा पैसा गंवा देंगे। उनके मुताबिक क्रिप्टोएसेट में निवेश करना अच्छा-खासा जोखिम वाला है। रेगूलेटर ने इन मुद्राओं का उतार-चढ़ाव, जटिलता और निवेश की सुरक्षा के अभाव को लेकर चिंता जताई।