बिटकॉइन ने तोड़े तेजी के सारे रेकॉर्ड, कीमत हुई 28,599 डॉलर के पार

0
1127

नई दिल्ली।दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) आज नए रेकॉर्ड पर पहुंच गई। बड़े निवेशकों के इसमें दिलचस्पी दिखाने के बाद आज यह 28,599.99 डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 21 लाख) के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। इस तरह इस साल इसमें 295 फीसदी की उछाल आ चुकी है। 16 दिसंबर को बिटकॉइन की कीमत पहली बार 20,000 डॉलर के पार पहुंची थी और तबसे इसमें करीब 50 फीसदी उछाल आया है।

अमेरिका में बड़े निवेशक बिटकॉइन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ रही है। Inflation-hedging क्वालिटीज और तुरंत रिटर्न देने की संभावना से यह लोकप्रिय हो रही है। साथ ही निवेशकों को उम्मीद है कि कभी न कभी यह मेनस्ट्रीम पेमेंट्स का हिस्सा बन जाएगी।

क्या है बिटकॉइन
तीन साल बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेजी आई है। अक्टूबर से बिटकॉइन फंड्स में काफी पैसा निवेश हुआ है जबकि निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई है। आने वाले लंबे समय तक इस ट्रेंड के बने रहने की संभावना है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसीज का रुख कर रहे हैं। एसेट क्लास के तौर पर डिजिटल करेंसीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है। ‘क्रिप्टो’ का मतलब होता है ‘गुप्त’। यह एक डिजिटल करंसी है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है। इसकी सबसे खास बात ये है डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते। बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी। बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ रही है। गुरुवार सुबह के हिसाब से इसकी कीमत करीब 8.31 लाख को क्रॉस कर चुकी है। यह एक तरह की डिजिटल करंसी है। इसकी शुरुआत एलियस सतोशी नाम के शख्स ने की थी।