IRCTC की नई वेबसाइट होगी लॉन्च, अब तेजी से कर सकेंगे टिकट की बुकिंग

0
714

नई दिल्ली। अब ट्रेन टिकट की बुकिंग कराना और भी आसान होने जा रहा है। बहुत जल्द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की बेवसाइट नए रंग रूप में आपको नजर आएगी। दरअसल, रेल मंत्री 31 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। इस नई बेवसाइट पर टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा।

रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी झंझट के आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। बता दें कि वेबसाइट में अब पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे। इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं।

हर दिन होंगे 10000 से ज्यादा टिकट बुक
IRCTC की नई बेवसाइट पर हर मिनट 10000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे। इससे पहले हर मिनट 7500 टिकट बुक होते थे। रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद है।