बिटकॉइन पहली बार 23,000 डॉलर के पार, एक साल में दिया 224% रिटर्न

0
856

मुंबई। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पहली बार 23,000 डॉलर प्रति यूनिट के भाव को पार कर गई। शुक्रवार को दोपहर बाद 3.45 बजे यह 23,055.51 डॉलर प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रही थी। पिछले 24 घंटे में इसने 23,642.66 डॉलर का अब तक का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 22,449.46 डॉलर का निचला स्तर बनाया है।

पिछले 7 दिन में इसने 17,619.53 डॉलर का, गत एक महीने में 16,351.03 डॉलर, पिछले 90 दिनों में 10,528.89 डॉलर और पिछले 52 सप्ताह में इसने 4,106.98 डॉलर का निचला स्तर छुआ है। कॉइनमार्केटकैप डॉट इन के मुताबिक 5 जुलाई 2013 को बिटकॉइन का भाव 65.53 डॉलर था, जो इसका सबसे निचला स्तर है। पिछले एक साल में इस डिजिटल करेंसी ने करीब 224 फीसदी का रिटर्न दिया है। 19 दिसंबर 2019 को बिटकॉइन 7,110.03 डॉलर पर बंद हुआ था।

महंगाई को मात देने वाला असेट क्लास बनी
दुनियाभर की सरकारों द्वारा दिए जा रहे राहत पैकेज और बिटकॉइन की सीमित आपूर्ति (2.1 करोड़) के कारण अब बड़े निवेशक इस क्रिप्टोकरेंसी को महंगाई को मात देने वाले असेट क्लास के रूप में देखने लगे हैं। पहले इस क्रिप्टोकरेंसी को अत्यधिक जोखिम वाले असेट के तौर पर देखा जा रहा था। अब बेहतर मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण संस्थागत निवेशक इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं, जिसके कारण बिटकॉइन मेनस्ट्रीम निवेश का हिस्सा बनती जा रही है।