नई दिल्ली । आज भी सोने की कीमत में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते सर्राफा बाजार में बढ़त (Gold Price Rise) देखने को मिली है। आज सोने की कीमत में 21 रुपये की तेजी देखी गई है, जिसके बाद अब सोना 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
इससे पहले के सत्र में सोना 49,623 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमतों में भी गिरावट (Silver Price fall) देखने को मिली है। चांदी का रेट 259 रुपये की गिरावट के साथ 66,784 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले सत्र में चांदी 67,043 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
वायदा बाजार में सोना-चांदी सस्ते
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की बिकवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 179 रुपये की गिरावट के साथ 50,211 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 179 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,211 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,680 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना .22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,886.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की वायदा कीमत 704 रुपये की गिरावट के साथ 67,563 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 704 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,563 रुपये प्रति किलो रहा गयी जिसमें 14,545 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।