दिल्ली सर्राफा/ सोना 357 रुपये सस्ता, चांदी 532 रुपये लुढ़की

0
441

नयी दिल्ली। रुपये के मूल्य में सुधार और निवेशकों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 357 रुपये की गिरावट के साथ 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कारोबार में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भाव भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,693 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह भाव 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक कीमतों में मजबूती के बावजूद केन्द्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपये के मूल्य में भारी सुधार होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 357 रुपये की गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 32 पैसे की मजबूती रही।

पटेल ने कहा कि एक महीने में कोविड-19 के टीके के कारे में इरे सकारात्मक घोषणाओं को लेकर निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा में खरीद करने को लेकर सतर्कता का रुख अख्तियार करने लगे जिससे सोने की कीमतों में नरमी दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,882 डॉलर जबकि चांदी का भाव भी तेजी के साथ 24.57 डॉलर प्रति औंस हो गया।