नई दिल्ली। मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 836 रुपए बढ़कर 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 1,684 रुपए बढ़कर 62,538 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 836 रुपए या 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,846 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.74% की बढ़त के साथ 1,886.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,684 रुपए या 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,538 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 13,167 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 2.91% की बढ़त के साथ 24.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।
हाजिर में सोना 662 रुपये और चांदी 1431 रुपये सस्ती
सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 662 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से सोने का भाव 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।
चांदी के भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 1431 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।