कोटा। देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा टैलेंटेक्स 2021 की पहले चरण की परीक्षा रविवार को हुई।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना के बावजूद स्टूडेंट्स में परीक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला। कक्षा 5 से 10 तक के लिए होने वाली इस परीक्षा में 64 हजार 874 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, इसमें से 57 हजार 652 स्टूडेंट्स शामिल हुए, परीक्षा में उपस्थिति 88.72 प्रतिशत रही। कक्षा 10 से सर्वाधिक 23 हजार 987 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, वहीं कक्षा 9 के लिए हुई परीक्षा में 13 हजार 384 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसी तरह कक्षा 8 में 9017, कक्षा 7 में 5612, कक्षा 6 में 3630 तथा कक्षा 5 में 2022 स्टूडेंट्स शामिल हुए।
माहेश्वरी ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को 125 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार एवं 200 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट का अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेंटेक्स में सन 2020 तक 8.46 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए पहले चरण की परीक्षा ओपन बुक टेस्ट के रूप में आयोजित की गई।
स्टेज-2 की परीक्षा ऑफलाइन/कम्प्यूटर बेस टेस्ट (सीबीटी) माध्यम से ऐसे चुनिंदा शहरों में जहां एलन के स्टडी सेंटर्स हैं अथवा जहां स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है, वहां परीक्षा सरकार की कोविड-19 को लेकर गाइड लाइन के आधार पर 15 अप्रेल 2021 से 30 जून 2021 के बीच केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी। इसमें वे स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगे जो कि स्टेज-1 में अपनी कक्षा में टॉप 20 परसेंटाइल श्रेणी में आ सके या फिर एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके है।
कोविड में देंगे सहायता
माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा इस प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा वरन कोविड सहायता कोष में भी मदद की जाएगी। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन शुल्क की 10 प्रतिशत राशि कोविड सहायता में दी जाएगी।