कोटा नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू होगी

0
433
file photo

कोटा। नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार काे सुबह 9 बजे से शुरू हाेगी। उत्तर नगर निगम क्षेत्र की मतगणना काॅमर्स काॅलेज में तथा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डाें की मतगणना जेडीबी काॅलेज में हाेगी। एक साथ 4-4 वार्डाें के लिए टेबलें लगेंगी और सुबह 10 बजे से परिणाम आना शुरू हाे जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ व एसपी सिटी गौरव यादव ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ जेडीबी कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज का जायजा लिया एवं मतगणना की व्यवस्थाओं काे देखा।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाए और सेनेटाइजर की उचित मात्रा में उपलब्धता रखी जाए। साथ ही सेनेटाइजेशन भी निरंतर किया जाए। इस अवसर पर एडीएम सिटी आरडी मीणा, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र जैन, नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़, एएसपी प्रवीण जैन उपस्थित रहे।

एक बूथ पर 100% से अधिक मतदान की आशंका : दक्षिण क्षेत्र के एक वार्ड में मतदान के बाद जब टाेटल किया गया ताे एक बूथ पर 100 प्रतिशत से अधिक मतदान हाेना सामने आया। मामला दक्षिण के प्रभारी एडीएम सिटी आरडी मीणा तक पहुंचा। बूथ के एक-एक मतदाता के नाम से मिलान किया। देर रात पकड़ में आया कि पड़ाेसी बूथ के कुछ नंबर इस बूथ में चढ़ गए थे। हाथाेंहाथ गड़बड़ी काे सुधारा गया।

आज काॅमर्स और जेडीबी काॅलेज के पास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

  • कॉमर्स कॉलेज से जाट छात्रावास तक प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कॉमर्स कॉलेज से तलवंडी सर्किल, केशवपुरा, इंद्रा विहार की तरफ जाने वाले वाहन चालक शीला चौधरी रोड का उपयोग करेंगे।
  • उत्तर के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग कॉमर्स कॉलेज में होगी।
  • दक्षिण के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग संग्रहालय में रखी गई है।
  • रेलवे स्टेशन की तरफ से एरोड्रम की तरफ जाने वाले वाहन खेड़ली फाटक, दो रास्ता, बीसीसी तिराहा, सूचना केन्द्र से सांघी धर्मशाला, नयापुरा थाने के सामने, रैणी फाटक, सीवी गार्डन, अग्रसेन चौराहा से जनाना घाट एवं सरोवर रोड होते हुए गुजरेंगे।
  • एरोड्रम से स्टेशन की और जाने वाले वाहन कोटड़ी तिराहा, वल्लभबाड़ी मोड़, सेवन वण्डर्स, गीता भवन रोड, अग्रसेन चौराहा, उम्मेद पार्क सर्किल, सांघी धर्मशाला, एमबीएस, अदालत चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • जिन वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन से एरोड्रम सर्किल व एरोड्रम सर्किल से सीधे रेलवे स्टेशन जाना है वे पुराना मनोज टाॅकीज, काली सड़क, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन, 80 फिट लिंक रोड से जा सकेंगे।