मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का टाइटल कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से बदल दिया गया है। अब इसका नया टाइटल सिर्फ ‘लक्ष्मी’ है। फिल्म के पुराने टाइटल पर हिंदु सेना, श्री राजपूत करणी सेना सहित कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब टाइटल बदलने के बाद मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी जारी कर दिया है।
फिल्म ‘लक्ष्मी’ के पुराने टाइटल पर की लोगों और हिंदू कम्यूनिटीज ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी। विवाद बढ़ता देख मेकर्स ने इसका टाइटल बदल दिया। अब अक्षय कुमार ने इसका नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कियारा आडवाणी ऑरेंज आउटफिट पहनें दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पीछे तिलक लगाए अक्षय कुमार दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने दिवाली से जोड़ते हुए इसके साथ मेसेज लिखा है, अब हर घर में आएगी लक्ष्मी।
तमिल फिल्म की रीमेक है ‘लक्ष्मी’
फिल्म का टाइटल बदलने के बाद इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भी भेजा जा चुका है। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज होगी। यह मूवी तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana की रीमेक है जिसे राघव लॉरेंस ने ही डायरेक्ट किया था।