Kia Carnival MPV खरीदने पर 1.56 लाख रुपये की बचत, कैसे जानिए

0
922

नई दिल्ली। Kia Motors ने किआ कार्निवाल MPV पर डिस्काउंट की घोषणा की है। अक्टूबर में Kia Carnival MPV खरीदने पर आप 1.56 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड है। यानी इस महीने आपके लिए यह कार खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

​इस महीने आप कार्निवाल की खरीद पर आप 1.56 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर 80,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 3 साल का मेंटनेंस पैकेज आपको फ्री मिल रहा है जिसकी कीमत करीब 48,000 रुपये है। इस ऑफर के तहत आपको रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा जिसकी कीमत 28,000 रुपये है।

कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

भारत में किआ की पहली MPV
किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।