ऐपल ने iPhone 12 की लाइनअप में चार डिवाइसेज लॉन्च की

0
574

नई दिल्ली। ऐपल की ओर से नए iPhone 12 लाइनअप में चार डिवाइसेज iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। यूएस में ऐपल ने नए मॉडल्स की कीमत पिछले साल लाए गए डिवाइसेज के आसपास ही रखी है लेकिन भारत में इनके प्राइस ने सभी को चौंकाया है। iPhone 12 लाइनअप की कीमत भारत में सारी दुनिया के मुकाबले ज्यादा है, यानी कि यहां iPhone 12 सबसे महंगा मिल रहा है। आइए देखते हैं कि किस देश में iPhone 12 और iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत क्या है।

सबसे सस्ते iPhone 12 मॉडल्स यूएस में मिल रहे हैं। यहां बायर्स iPhone 12 को 943 डॉलर (करीब 69,150 रुपये) में खरीद सकते हैं। वहीं, iPhone 12 Pro यूएस में 1,071 डॉलर (करीब 78,550 रुपये) में मिल रहा है। इसके बाद दूसरी पोजीशन पर जापान आता है, जहां iPhone 12 की कीमत 947 डॉलर (करीब 69,500 रुपये) है और iPhone 12 Pro को 1,114 डॉलर (करीब 81,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है। पड़ोसी देश चीन में iPhone 12 और iPhone 12 Pro की कीमत क्रम से 1,010 डॉलर (करीब 74,000 रुपये) और 1,262 डॉलर (करीब 92,550 रुपये) रखी गई है।

फ्रांस और जर्मनी में कीमत ज्यादा
यूके में बायर्स 1,096 डॉलर (करीब 80,400 रुपये) में iPhone 12 और 1,262 डॉलर (करीब 92,550 रुपये) में iPhone 12 Pro मिल रहा है। इन्हीं दोनों डिवाइसेज को रूस में बायर्स 1,101 डॉलर (करीब 80,750 रुपये) और 1,262 डॉलर (करीब 92,550 रुपये) में खरीद सकते हैं। नए आईफोन मॉडल्स किन देशों में सबसे महंगे मिल रहे हैं, इसपर बात करें तो तीसरी पोजीशन पर जर्मनी का नाम आता है। जर्मनी में iPhone 12 के लिए बायर्स को 1,085 डॉलर (करीब 79,600 रुपये) और iPhone 12 Pro के लिए 1,314 डॉलर (करीब 96,400 रुपये) देने होंगे। भारत के बाद सबसे महंगे iPhone फ्रांस में मिल रहे हैं, जहां iPhone 12 की कीमत 1,126 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) और iPhone 12 Pro की कीमत 1,361 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) रखी गई है।

यह है iPhone महंगे होने की वजह
सबसे महंगे iPhone 12 मॉडल्स भारत में बेचे जा रहे हैं। यहां iPhone 12 की कीमत 1,158 डॉलर (79,900 रुपये) और iPhone 12 Pro की कीमत 1,636 डॉलर (1,19,900 रुपये) रखी गई है। अलग-अलग देशों में iPhone 12 लाइनअप की कीमत में अंतर होने की वजह वहां लगने वाली कस्टम ड्यूटी और इंपोर्ट से जुड़े टैक्स हैं। ऐपल जिन देशों में अपने iPhone मैन्युफैक्चर करता है, जहां इसकी कीमत कम है लेकिन जहां कंपनी बने-बनाए डिवाइस इंपोर्ट करके बेचती है, वहीं इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है। भारत में iPhones पर 15 से 28 प्रतिशत के बीच कस्टम ड्यूटी लगती है और अब GST भी बढ़ गया है।