लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 37.98 अंक गिरकर 40,555 पर

0
566

मुंबई। कमजोर घरेलू संकेतों के चलते मंगलवार को बाजार हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 37.98 अंक नीचे 40,555.82 पर और निफ्टी 11.80 अंक नीचे 11,919.15 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में हल्की तेजी है। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट है।

निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि सरकारी कंपनी गेल का शेयर 2% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

सोमवार को बाजार का हाल
कल बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार में आईटी स्टॉक्स में शानदार बढ़त रही थी। इंफोसिस का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलाव इंडेक्स में भी 364 अंकों की तेजी रही। जबकि ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। अंत में बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंक ऊपर 40,593.80 पर और निफ्टी 16.75 अंक ऊपर 11,930.95 पर बंद हुआ था।