एलन डिजिटल के लाइव कोर्सेज एक अक्टूबर से

0
843
  • देश में पहली बार लाइव क्लासेज के साथ-साथ होंगी इंटरेक्टिव एंड हैप्पी लर्निंग क्लासेज
  • बेस्ट अकेडमिक्स और बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एलन देगा देश की बेस्ट डिजिटल एजुकेशन

कोटा।‘ताली एक हाथ से नहीं बजती…कमाल तभी होता है जब दोनों हाथ मिलते हैं। देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के क्षेत्र में अब ऐसा ही बड़ा कमाल होने जा रहा है। देश-दुनिया के स्टूडेंट्स को बेस्ट अकेडमिक्स और बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट डिजिटल एजुकेशन का बेस्ट विकल्प देने जा रहा है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा देश में पहली बार लाइव क्लासेज के साथ-साथ इंटरेक्टिव हैप्पी लर्निंग क्लासेज भी शुरू की जा रही हैं। बेस्ट लर्निंग टूल्स के साथ लाइव क्लासेज 1 अक्टूबर से और इंटरेक्टिव एंड हैप्पी लर्निंग रिकॉर्डेड क्लासेज व अन्य डिजिटल क्लासेज 20 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन हमेशा से स्टूडेंट्स को हर क्षेत्र में श्रेष्ठ देने के लिए समर्पित रहा है। पिछले तीन दशकों में बेस्ट क्लासरूम अकेडमिक्स के जरिए एलन ने इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के क्षेत्र में ऐसे कीर्तिमान हासिल किए जो अद्वितीय हैं। अब यही बेस्ट क्लासरूम अकेडमिक्स स्टूडेंट्स को घर बैठे बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी जो कि स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट रिजल्ट में सहायक होगा।

माहेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान वर्तमान में भी एलन द्वारा 1.10 लाख स्टूडेंट्स को सफलतापूर्वक घर बैठे पढ़ाया जा रहा है। उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करते हुए अब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट डिजिटल क्लासेज के नए फीचर्स 1 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है, जिसमें बेस्ट फेकल्टी टीम स्टूडेंट्स की हर समस्या का समाधान घर बैठे कर सकेगी।

कौनसी क्लासेज के लिए होंगे कोर्सेज ?
एलन डिजिटल के माध्यम से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण जेईई-मेंस, एडवांस्ड और नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन व डिजिटल कोर्स शुरू किए जा रहे है। कुछ कोर्सेज ऐसे भी होंगे जो ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन में बदले जा सकेंगे। कुछ कोर्सेज पूरी तरह से ऑनलाइन भी होंगे। कक्षा 12 साइंस में अध्ययनरत सीबीएसई बोर्ड की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ई-बोर्ड कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी विशेष कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

एलन डिजिटल के स्पेशल फीचर्स

  1. एलन डिजिटल में लाइव क्लासेज होगी, जिससे स्टूडेंट्स रियल टाइम पर इंटरेक्टिव टीचिंग ले सकेंगे, साथ ही इन लाइव क्लासेज की रिकॉर्डिंग भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि दुबारा आसानी से अध्ययन कर सके।
  2. रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर्स भी होंगे जो कि आईएचएल फीचर्स (इंटरेक्टिव एण्ड हैप्पी लर्निंग) पर आधारित होंगे।
  3. हर स्टूडेंट को एक मेंटर मिलेगा, जो स्टूडेंट की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगा।
  4. डाउट रिजोल्विंग सेशन्स में स्टूडेंट्स अपने डाउट का समाधान ढूंढ सकेंगे।
  5. स्टूडेंट्स के कोर्सेज के हिसाब से उन्हें प्रिंटेड व डिजिटल स्टडी मटिरियल के विकल्प भी उपलब्ध हो सकेंगे।
  6. स्टूडेंट्स को क्लास के बाद होम असाइनमेंट्स दिए जाएंगे एवं उनका डिस्कशन्स भी कराया जाएगा।
  7. स्टूडेंट्स की प्रतिभा को परखने के लिए समय-समय पर टेस्ट और उनका कम्पलीट एनालिसिस भी होंगे।
  8. अकेडमिक, कॅरियर और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग भी होगी।
  9. मोटिवेशनल वेबिनार्स के जरिए समय-समय पर प्रेरित भी किया जाएगा।
  10. स्टूडेंट्स की परफोरमेंस को बनाए रखने, उन पर सुपरविजन और पेरेन्ट्स से जुड़ाव के लिए पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग भी होगी।
  11. स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के लिए एलन के विभिन्न परीक्षाओं में आल इंडिया टॉपर्स स्टूडेंट्स के सेशन व टॉक भी होगी।
  12. जो बच्चे एलन के एक्सपर्ट् फैकल्टीज से सिर्फ अपने डाउट क्लीयर करना चाहते हैं और टेस्ट देकर अपनी परफोरमेंस बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए स्पेशल ई-डाउट सोल्युशन बैच भी शुरू किया जाएगा।