नयी दिल्ली। मलेशिया और अमेरिका के शिकागो में खाद्य तेल के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। मलेशिया में कच्चा पॉम तेल 3.5 प्रतिशत और शिकागो में सोयाबीन डीगम दो- ढाई प्रतिशत नीचे बोला गया। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय बाजार में भी बुधवार को पॉम तेल, रिफाइंड पामोलिन और सोयाबीन तेलों के भाव 70 रुपये से 250 रुपये क्विंटल तक नीचे बोले गये। सरसों में मांग जारी रहने से भाव टिक रहे।
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ से 5003 रुपये के भाव 1,650 टन और रेवाड़ी से 830 टन माल के लिये 5009 रुपये के भाव बोलियां प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा अन्य बोलियां भी प्राप्त हो रही हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार वायदा कारोबार में सरसों का भाव लगभग 20 रुपये क्विन्टल टूटने के बावजूद हाजिर बाजार में सरसों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है। हाजिर बाजार में सरसों तिलहन 5,450- 5,500 रुपये क्विंटल और तेल सरसों दादरी 10,800 रुपये क्विंटल पर पूर्ववत बोला गया। विदेशी बाजारों में मंदी का रुख होने से स्थानीय बाजार में सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 120 रुपये घटकर 9,880 रुपये क्विंटल रह गया।
सोयाबीन मिल डिलवरी इंदौर में भी 120 रुपये की गिरावट रही। सोयाबीन डीगम 70 रुपये गिरकर 8,780 रुपये पर बोला गया। वहीं एक्स कांडला कच्चा पॉम तेल 150 रुपये घटकर 7,750 रुपये, आरबीडी पामोलिन दिल्ली 200 रुपय गिरकर 9,250 रुपये और पामोलिन एक्स कांडला 250 रुपये टूटकर 8,400 रुपये क्विंटल के भाव बोला गया। मूंगफली तेल मिल डिलीवरी और बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा में भी नरमी रही। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,450 – 5,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,890- 4,940 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,650 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,930 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,685 – 1,835 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,805 – 1,925 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,880 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,700 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,780 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,750 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,350 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,250 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 — 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।