MCX पर सोना 683 रुपए टूट कर 49,698 रुपए बिका, चांदी 2812 रुपए सस्ती

0
616

नई दिल्ली। बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 683 रुपए गिरकर 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 2,812 रुपए गिरकर 58,401 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 683 रुपए या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,176 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.48% की गिरावट के साथ 1,879.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 2,812 रुपए या 4.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,401 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 4.48% की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एक्सपर्ट के कमेंट:गोल्ड की गिरती कीमतों पर गोल्ड इनवेस्टमेंट कंसल्टिंग फर्म मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निश भट्ट ने कहा, “पिछले महीने गोल्ड की कीमतें 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पहुंच गई थीं, लेकिन कीमतें गिरने से सपना टूट गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी है, जो अमेरिकी सरकार द्वारा अगले प्रोत्साहन पैकेज से धीमी विकास दर को संभालने में मदद करने के लिए है।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट, नवनीत दमानी ने कहा, “सोना मंगलवार के दूसरे सत्र से दबाव में है, क्योंकि डॉलर दो महीने के शिखर के करीब पहुंच गया है।

निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणी पर कड़ी नजर रखते हुए अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बाजार में अस्थिरता को जिम्मेदार बताया था। फेड अधिकारियों ने उन उपायों और परिवर्तनों के बारे में उल्लेख किया जो महामारी से प्रभावित छोटे व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में मदद कर सकते हैं।”

हाजिर में सोना 614 रुपये सस्ता, चांदी 60 हजार रुपये के नीचे
कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 614 रुपये टूटकर 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कारोबार में सोना 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। चांदी 1,898 रुपये गिरकर 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।