दीपिका पादुकोण संग गोवा में है करिश्मा, NCB के समन पर बीमार होना बताया

0
696

मुंबई। पिछले दिनों ड्रग्स मामले की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी सामने आया है। इसके बाद एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को तलब के लिए समन भेजा था। करिश्मा ने बीमार होने का हवाला देते हुए छूट मांगी थी। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा इस वक्त गोवा में हैं और उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं।

रिपोर्ट्स की मुताबिक, करिश्मा गोवा में दीपिका के साथ हैं, जो इस वक्त अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए वहां पहुंची हैं। शकुन बत्रा की इस फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है। इस फिल्म में सिद्धांत चुतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। पिछले सप्ताह फिल्म के क्रू गोवा रवाना हुए थे।

सुशांत के अलावा कई अन्य सिलेब्रिटी की मैनेजर रहीं जया साहा से एनसीबी ने पूछताछ की। इस दौरान जया साहा की कई पुरानी चैट्स सामने आई हैं। इन चैट्स के आधार पर एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश मंगलवार को को पूछताछ के समन भेजा था। इसके अलावा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुप चिटगोपेकर को भी समन भेजा गया था। करिश्मा प्रकाश खुद भी क्वान एजेंसी की इंप्लॉयी हैं। जया साहा की जो चैट सामने आई है उसमें D और K नाम के लोगों से उन्होंने बात की है।

चैट में जिन N, J, S,D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई है, उसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण है। ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वो K असल में करिश्मा है जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है। दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं, ‘मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।’ करिश्मा आगे कहती हैं, ‘अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।’ इस पर दीपिका का जवाब आता है, ‘हां, प्लीज।’ करिश्मा कहती हैं, ‘अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है।’ इस पर दीपिका कहती हैं, ‘Hash न वीड नहीं।’