कोटा में हुआ 151वां प्लाज्मा डोनेशन, 245 लोगों को प्लाज्मा से हुआ लाभ

0
497

कोटा। शहर में टीम जीवनदाता की मेहनत का रंग इस कदर कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव लोगों पर चढा कि, उन्होंने 151 प्लाज्मा डोनेशन कर इतिहास रच दिया। कोटा के कोरोना वीरों के कारण कोटा देश में अपनी अलग ही साख बना रहा है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को 151वां प्लाज्मा दान हुआ।

इस मौके पर लोगों ने जहां खुशी से इस पल को उत्साह पूर्वक मनाया। वहीं लोगों में प्लाज्मा डोनेशन की सीख भी दी। एमबीएस ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हरगोविंद मीणा ने कहा कि हम प्रदेश के साथ देश में अच्छी स्थिति में हैं। कोटा में प्लाज्मा डोनेशन की पूर्ति कर रहे हैं। आगामी समय में राजस्थान में भी कोटा प्लाज्मा उपलब्ध कराएगा।

डॉ. मीणा ने कोरोना की जंग जीत चुके लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में आगे आए और प्लाज्मा डोनेशन करें। उन्होंने कहा कि अब तक हम 245 लोगों को प्लाज्मा चढ़ा चुके हैं।

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटडी गोर्धनपुरा निवासी मनीष सरोंजा (39) बी पॉजिटिव यूआईटी में ठेकेदारी का कार्य करते हैं और समाज सेवा में सदा ही अग्रणी रहते हैं। उन्होंने एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेशन किया। उनका कहना है कि उनका परिवार में कई लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे।

उसके बाद जब टीम जीवनदाता से सम्पर्क हुआ तो प्लाज्मा डोनेशन का मन बना लिया था। जैसे ही प्लाज्मा डोनेशन के लिए कॉल आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी-खुशी प्लाज्मा डोनेशन किया।

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इसके बाद भाटापाडा निवासी सावन पटोना (27) एबी पॉजिटिव बैंक में कार्यरत हैं। उनके साथी कर्मचारियों ने उन्हें कहा कि वह अब प्लाज्मा डोनेशन कर सकते हैं तो उन्होंने टीम जीवनदाता के सम्पर्क कर प्लाज्मा डोनेशन किया।

इससे पूर्व भी वह प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं कर सके। लेकिन गुरूवार को उन्होंने बैंक मेनेजर को किसी की जान बचाने की बात कही और बैंक से छुट्टी लेकर प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे। इस कार्य में मनीष माहेश्वरी, महेन्द्रा वर्मा, नितिन मेहता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कोटा के साथ प्रदेश में भी उपलब्ध कराएंगे प्लाज्मा
कोटा से प्लाज्मा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जगह पहले भेजा जा चुका है। गुप्ता ने बताया कि कोटा से अब प्लाज्मा राजस्थान के साथ अन्य प्रदेश में भेजे जाने की योजना है। यदि कोई डिमांड आएगी तो उसे पूरा किया जाएगा। भुवनेश गुप्ता ने बताया टीम जीवनदाता के सदस्यों की मेहनत से हम शीघ्र ही कोटा में 200 का आंकडा भी पार कर लेंगे।