केनरा बैंक कर्मियों ने मांगों की तख्ती लगा कर प्रदर्शन किया

0
892

कोटा। केनरा बैंक एम्प्लॉइज यूनियन तथा सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में केनरा बैंक कर्मियों ने आज सायं 5.15 बजे गीता भवन के पास सरोवर टाकीज़ रोड स्थित शाखा के समक्षअपनी मांगों की तख्तियां प्रदर्शित करते सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया। हाल में ही केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक का आपस में विलय हो चुका है।

सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के राज्य सचिव आर बी मालव तथा केनरा बैंक एम्प्लाइज यूनियन के राज्यसमिति सदस्य नरेंद्र सिंह एवं सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि लिपिक,सुरक्षा प्रहरी अधीनस्थ की समुचित भर्ती करने, दैनिक वेतनभोगी एवं हाउस कीपर्स को नियमित करने, हाउस कीपर्स को अधीनस्थ के रूप में परिवर्तित करने, लंबित ओवरटाइम का तुरंत भुगतान करने, आउटसोर्सिंग बंद करने,पूर्व केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक में देय उच्च परिलाभ को दिया जाय तथा पूर्व के लंबित मुद्दों को तुरंत हल करने की मांग से संबंधित तख्ती लगा कर प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लॉइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डी एस साहू, उपाध्यक्ष अनिल ऐरन तथा कोषाध्यक्ष हेमराज सिंह गौड़ भी उपस्थित थे।