मुनाफावसूली से सेंसेक्स 323 अंक लुढ़क कर 38,979.85 पर बंद

0
624

मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 323 अंक नीचे 38,979.85 पर और निफ्टी 85.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,519.25 पर बंद हुआ। इससे पहले बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला खुला। बाजार में आज ऑटो शेयरों पर दबाव है।

टाटा मोटर्स का शेयर 3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी में आईटी स्टॉक एचसीएल टेक 2 फीसदी की बढ़त है। दोपहर में रियल्टी स्टॉक में गिरावट बढ़ी है। डीएलएफ के शेयर में 4 फीसदी तक की नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक जी एंटरटेनमेंट है। शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है।

एम कैप के लिहाज से टाप 10 कंपनियों में से आईटीसी बाहर
मार्केट कैप के लिहाज से टाप 10 कंपनियों में से आईटीसी बाहर हो गई है। लिस्ट में एचसीएल टेक की न्यू इंट्री हुई है। अब एचसीएल टेक दसवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। एचसीएल का शेयर भी मार्च से दोगुना बढ़ा है और आज आल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इसकी वजह गूगल क्लाउड के साथ हुआ एक टाइअप है। कंपनी का मार्केट कैप 2.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है। लिस्ट में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 15.59 लाख करोड़ रुपए है।

हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग
हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है। शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर का इश्यू प्राइस 165-66 रुपए था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 351 रुपए की प्राइस पर लिस्ट हुआ है। एनएसई पर भी कंपनी की लिस्टिंग 350 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इससे पहले 151 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
डॉ. रेड्‌डीज4,823.004.22
एचसीएल टेक807.002.25
जी एंटरटेनमेंट220.702.25
इंफोसिस1,011.901.01
मारुति7,110.000.74

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
हिंडाल्को175.854.33
टाटा मोटर्स147.602.54
श्री सीमेंट19,899.952.39
बजाज फिनसर्व6,011.002.20
अदानी पोर्ट346.202.08

बीएसई पर करीब 54 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,896 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,154 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,572 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 148 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 54 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 288 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 247 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा