निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 148 अंक उछल कर 38,900 के पार

0
572

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 148.04 अंक ऊपर 38,904.67 पर और निफ्टी 47.15 अंक ऊपर 11,487.20 पर खुला। ग्रासिम और टाइटन का शेयर 2-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आज फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी है। सिप्ला और सन फार्मा का शेयर 2-2 फीसदी ऊपर हैं। इसके अलावा फायनेंशियल शेयरों में बढ़त है। हालांकि एचसीएल टेक के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट है। कल शेयर10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 24.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार में आईटी और रियल्टी स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे। इसमें एचसीएल टेक का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ गेनर स्टॉक था।