बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 98 अंक फिसल कर 38,757 पर बंद

0
476

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज सुबह की बढ़त गंवाकर 97.92 अंक फिसल गया और 38,756.63 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,540.15 के स्तर पर खुला और 43.40 अंक टूटकर 11,421.05 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में आज एचसीएलटेक, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और यूपीएल रहे तो टॉप लूजर में भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, पावरग्रिड और स्टेट बैंक के शेयर रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.96 अंकों की तेजी के साथ 39,073.51 के स्तर पर खुला। मुद्रास्फीति के आंकड़े आने के बाद बाजार बाजार में कमजोरी दिखने लगी।

वहीं रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने चालू वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को मानस 5 से घटाकर माइनस 9 कर दिया, इसका भी असर बाजार पर पड़ा और सेंसेक्स व निफ्टी दबाव में आ गए।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एचसीएल टेक795.9510.60
टीसीएस2,489.204.85
विप्रो306.354.45
टेक महिंद्रा791.053.38
यूपीएल513.902.99

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
भारती इंफ्राटेल473.103.77
बजाज फायनेंस3,432.003.17
भारत पेट्रोलियम415.203.16
पॉवर ग्रिड171.002.37
एसबीआई197.902.37

बीएसई पर करीब 62 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,936 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,827 कंपनियों के शेयर बढ़त में 929 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 149 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 63 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 363 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 224 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा