कोटा महोत्सव को पर्यटन कैलेंडर वर्ष में शामिल करने के प्रयास होंगे: कलेक्टर

0
33

कोटा महोत्सव के आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले अधिकारी सम्मानित

कोटा। Administrative officer honored: होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की ओर से कोटा महोत्सव 2024 के आयोजन को भव्यता प्रदान करने एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने पर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिंलिग) कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मुकेश चोधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) अनिल सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप सैनी, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव कुशल कोठारी, पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पाण्डे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव, नगर निगम के उपायुक्त जवाहर जैन, जिला कलेक्टर कोटा के निजी सचिव पवन माहेश्वरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में कोटा महोत्सव के भव्य आयोजन में जिस तरह से जन-जन को जोड़ा गया, वह उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का परिणाम है, जिसकी वजह से आमजन ने कोटा महोत्सव के सभी आयोजनों में अपनी पूरी भागीदारी निभाई। इस अभूतपूर्व एवं सफल आयोजन की गूंज पूरे देश में हुई और हाड़ोती ने पर्यटन के मानचित्र पर पहली बार अपना नाम दर्ज करवाया।

कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के प्रयास होंगे
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस वर्ष कोटा महोत्सव को राज्य के पर्यटन कैलेंडर पर लाने एवं कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि अनंत चतुर्दशी महोत्सव एवं दशहरा पर्व के साथ-साथ कोटा महोत्सव के समय कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन को भी सम्मिलित किया जाए, जिससे यहां पर देसी- विदेशी पर्यटक भी इन आयोजनों में अपनी भागीदारी निभा सके। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी का पर्व एवं दशहरे मेले को भी हाड़ोती की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा, जिसमें देसी- विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित कर यहां की संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार प्रसार करके हाड़ौती को उन्नति का केंद्र बनाया जाएगा।

कोटा महोत्सव का आयोजन बेमिसाल रहा: सिटी एसपी
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि कोटा महोत्सव का आयोजन बेमिसाल रहा। जनता की इतनी भीड़ रहते हुए भी अनुशासन का पूरा पालन किया एवं सभी नियमों की पालना की। साथ ही यहां की सामाजिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओ द्वारा इस आयोजन को भव्य बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभाई जो किसी भी शहर के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। हाड़ोती में पर्यटन स्थलों की भरपूर भरमार है, जिसको देख कोटा को देश की प्रमुख पर्यटन नगरी बनाया जा सकता है। इस मौके पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के कोषाध्यक्ष, अंकुर गुप्ता, सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनिल मूंदड़ा एवं देवेंद्र कुमार जैन भी मौजूद थे।