मेवे के महल और मूर्तियां के दर्शन हनुमान जयंती तक प्रातः 6 बजे से होंगे
कोटा। श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में श्री राम धाम आश्रम रावतभाटा रोड़ पर आयोजित हो रहे छप्पन भोग कार्यक्रम में मंगलवार को भी विश्व कीर्तिमान को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। ऐसे में महलों को हनुमान जयंती तक दर्शनों के लिए रखने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल सब्जी वालों ने बताया कि महाछप्पन भोग के आयोजन का समापन मगंलवार को विश्व कल्याण की कामना के साथ किया गया। हालांकि मेवों के महलों और देव प्रतिमाओं के दर्शन हनुमान जयंती तक हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि माता महालक्ष्मी, देवी सरस्वती, अन्नपूर्णा देवी, बाबा भोलेशंकर और बाबा खाटूश्याम को 56 प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर प्रतिदिन प्रार्थना की गई। इस दौरान भक्तों को छप्पन भोग में चढ़ाए गए 16 प्रकार की बर्फी, 14 प्रकार के लड्डू, 10 तरह की काजू की मिठाई, छह तरह की बादाम की मिठाई, 6 तरह के मैदा के पकवान, मिक्स ड्राई फ्रूट्स से निर्मित 10 प्रकार की मिठाइयों का भी वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि छप्पन भोग में चढ़ाए गए काजू कतली, मावा की बर्फी, मलाई बर्फी, बेसन बर्फी, मूंग दाल बर्फी, तिरंगा बर्फी, पेड़ा, नुक्ति के लड्डू, लाल हरे लड्डू, मावा के लड्डू, मूंग दाल के लड्डू, उड़द दाल के लड्डू, गेहूं के आटे के लड्डू, सूजी मैदा के मिक्स लड्डू, गुलदानी, शक्कर पाडे समेत नुक्ति के कलश आदि को भक्तों को प्रसाद के रुप में बांटा गया। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि मेवों के महल और प्रतिमाओं के दर्शन प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक होंगे। जिन्हें सर्वसमाज के लिए खोला गया है।
छप्पन भोग वितरण में अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, महामंत्री अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, प्रवक्ता संजय गोयल, डॉ. आरके जैन, हेमलता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, कांता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, द्रोपदी अग्रवाल, सुनीता गोयल, डॉ. आरके राजवंशी, जगदीश अग्रवाल प्रोपर्टी, नत्थीलाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, परमानन्द गर्ग, हनुमान गुप्ता, रूचि अग्रवाल, अनिता मित्तल, लोकेश गोयल, ललित ऐरन समेत कईं लोग मौजूद रहे।